आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाअभियान
उज्जैन। नगर निगम वार्ड स्तर पर तथा डोर टू डोर सर्वे कर 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बना रहा है। प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर डोर टू डोर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान पखवाडमें 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को महाअभियान होगा जिसमें प्रत्येक वार्ड पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक ने 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।