महापौर ने हरसिद्धी क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए
उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, नगर निगम अपर आयुक्त संदीप शिवा, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, अतिक्रमण गैंग प्रभारी एवं रिमूवल गैंग के साथ हरसिद्धी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ठेले, गुमटियों, अवैध दुकानों को तत्काल हटाए जाने के लिए निर्देशित किया। आपने कहा कि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, उन्हें दर्शन सुगम रूप से हो। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र, हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।