त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ने मनाया आचार्य जयंत सेन सूरिश्वरका जन्मोत्सव
उज्जैन। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नयापुरा ने आचार्य विजय जयंत सेन सूरिश्वर का 89वां जन्मदिन मनाया। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि गुरू गुणानुवाद सभा हुई। सभा में गुरू के गुणों की व्याख्या श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सचिव प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, नवीन गिरीया, अतुल चत्तर, विजय गादिया, राहुल सकलेचा, हर्षित चत्तर, रोशन बेन चौरड़िया, बबीता गिरीया, आशीष पीपाड़ा ने की। इस अवसर पर तिलकेश्वर गौशाला में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया गया। संचालन राजेश पगारिया ने किया। मंदिर की सजावट नवयुवक एवं तरूण परिषद ने की। रंगोली बहु परिषद ने बनाई। 89 दीपक से मंदिर में सजावट महिला परिषद ने की। दोपहर 2 बजे गुरूदेव की अष्टप्रकारी पूजा बहु परिषद ने की गई। रात में गुरूदेव की महाआरती की गई।