वैश्य महासम्मेलन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ
उज्जैन। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला उज्जैन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता ने नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल एवं अजीत मंगलम, जीवंधर जैन, ओमप्रकाश गर्ग, राजेंद्र माहेश्वरी, पराग काबरा, महेश खंडेलवाल, अशोक भंडारी व पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, अशोक सोमानी, तरुण शाह, सत्यनारायण लाठी, श्याम बंसल, संजय अग्रवाल, द्वारका मंत्री ने मां लक्ष्मी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। अतिथियों का शहर जिला इकाई द्वारा दुपट्टा एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वैश्यगान मोनिका सेठी एवं समृद्धि चितोड़ा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों ने कैलेंडर का विमोचन किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। संचालन अजीत मंगलम ने किया एवं आभार अंबालाल माहेश्वरी ने माना।