संभाग में संजना सबसे आगे रही
उज्जैन। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा संजना भेरूलाल मालवीय युवा उत्सव में रूपांकन प्रतियोगिता के में स्थल चित्रण प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर प्रथम रहीं। अभा कालिदास समारोह में भी संजना मालवीय की कृति रघुवंश कथा को एक लाख रूपये से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डॉ. हेमंत गेहलोत, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. वर्षा अग्रवाल, टीम मैनेजर डॉ. शुचिता चांदोरकर, चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वानखड़े, अतिथि विद्वान डॉ. विक्रांत शाह, डॉ. सोनाली टोके, छात्राओं में अरूणा व्यास, डॉ मंजू तिवारी, जयश्री बगारिया, रानी शर्मा, सपना बम्बोरिया, पूनम गोखरू सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी।