संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हुई
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने संभाग स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता की। जिसमें उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, देवास, रतलाम, आगर मालवा जिले की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. कीर्ति डिड्डी एवं डॉ पंकजा सोनवलकर की उपस्थिति में हुआ। दोनों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। नेतृत्व क्रीड़ा अधिकारी दिव्य रत्न गौतम ने किया। सहयोगी प्रो. गायत्री भेसनिया, देवयानी पंड्या, शगुफ्ता तंवर, अंजलि बी रोज थे। जानकारी डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने दी।