हमारा प्यारा संविधान शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता हुई
उज्जैन। संविधान दिवस पर हमारा प्यारा संविधान शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता हुई। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने बताया कि सोसाइटी ने निबंध प्रतियोगिता की। संयोजक सैयद उस्मान हसन और सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि मुख्य अतिथि मो. फिरोज पेशवा थे। इस मौके पर मो. जेद अब्दुल्ला, अर्हम अहमद, मो. अली नागोरी, सामिया मंसूरी आदि उपस्थित थे। संचालन इस्माइल खान ने किया। आभार नासिर मंसूरी ने माना। जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं संयुक्त सचिव अनुदीप गंगवार ने दी।