कर्मचारी संगठनों की आयुक्त के साथ बैठक हुई
उज्जैन। निगम सफाई कामगार संघ, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की निगम आयुक्त आशीष पाठक के साथ बैठक हुई। बैठक में कर्मचारी संगठनों के मांग पत्र की कार्यसूची में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने, सफाई कर्मचारियो के पद कम करने में जिन भी अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही थी उनके खिलाफ जांच, सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों के परिवार के एक सदस्य को अस्थाई नौकरी देने, पूर्व की मांगो को शीघ्र अमल में लाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने न्यायालय में ग्रेच्युटी के संबंध में निर्णय हो चुके उन्हे मय ब्याज के ग्रेच्युटी देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियो के मेडिकल भत्ते में वृद्धि करने, निगम कर्मचारियों के आवास समस्या का निदान करने, शहर का क्षेत्रफल बढ़ने के मान से एवं प्रतिदिन श्रद्धालुओ के आगमन के मान से सफाई कर्मचारियो के नियमित पदो मे वृद्धि करने तथा जिन कर्मचारियो की सेवा 35 वर्ष हो चुकी है उन्हे चतुर्थ समय मान वेतन देने पर विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया गया। बैठक में अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरासिया, अपर आयुक्त संदीप शिवा, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य सहित कर्मचारी नेता रामचंद्र कौरट , डॉ. पवन व्यास, मनसुख मेहरवाल, रमेश चंद्र रघुवंशी, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया, शैलेष नागर, चंदगीराम टाकले, रमेशचंद्र निगम सहित अन्य कर्मचारी नेता अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।