उज्जैन। अमृत मिशन के फेस-2 में हामूखेड़ी क्षेत्र में रहवासियों की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए निगम के पीएचई विभाग द्वारा 20 लाख लीटर क्षमता एवं 20 मीटर हाइट वाली पेयजल टंकी बनाई जा रही है। उक्तकार्य का निरीक्षण महापौर मुकेश टटवाल ने किया। महापौर ने टंकी निर्माण की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए काम को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर एवं संबंधित ठेकेदार एजेंसी को निर्देशित किया। आपने कहा कि टंकी का निर्माण होने से क्षेत्र के रहवासियों की पेयजल समस्या का निदान होकर घर-घर तक पानी पहुंचाया जा सकेगा।