ओम व्यास ओम को अनूठी हास्यांजलि
उज्जैन। हास्याधीश पं.ओम व्यास ओम को ओम हास्याय नमः ने अनूठी हास्यांजलि दी। कद्दू मुख्य अतिथि थे। राजेश सिंह कुशवाह एवं अशोक भाटी ने उसे आरी से काटा। संयोजक स्वामी मुस्कुराके ने हसेंगे तो जिएंगे के गगन भेदी नारे लगवाए गए। इस अवसर पर नकली फूलों के हार एवं पपीते से कवि राजेंद्र जैन का स्वागत गया। हंसेंगे तो जिएंगे सम्मान तराना के कवि सुनील गाईड को दिया। अध्यक्षता प्रो. शैलेंद्र पाराशर ने की। कवि सम्मेलन का संचालन सुरेंद्र सर्किट ने किया। ओम व्यास जन्मोत्सव के अवसर पर सभी ओम प्रेमियों व काव्य रसिक श्रोताओं का मिष्ठान्न से मुंह मीठा करवाया गया।