अंकित ग्राम में पिता को देख तीन बच्चों मां रो पड़ी
उज्जैन। अंकित ग्राम, सेवाधाम आश्रम में कुछ दिनों पहले डिप्रेशन की शिकार शमका राठौर को आश्रय दिया गया था। आश्रम में रहते हुए उसने आश्रम संस्थापक सुधीर भाई से अपने परिवार से मोबाईल नंबर पर फोन लगवाया था। पिता सावू राठौर निवासी तेलांगान एवं भाई रतनावत उसे लेने आए। पिता को देख वह भावुक बेटी व पिता दोनों रोने लगे। आश्रम की परंपरानुसार गोरी दीदी ने मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर परिवार में पुनर्वसित किया।