असम की उषा और डॉ. बोरा ने नगर में दो जगह दी नृत्य प्रस्तुति

उज्जैन। स्पीक मैके एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में असम की उषा और डॉ. बोरा ने नगर में दो जगह दी नृत्य प्रस्तुति दी। शास्त्रीय नृत्य पर कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार दोपहर 3:45 बजे माध्यमिक विद्यालय ग्राम ढेढिया एवं शाम 5:30 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास दशहरा मैदान में हुआ। असम से आए उषा रानी एवं डॉ. जादब बोरा ने नृत्य प्रस्तुति से समा बांध दिया। कलाकारों ने प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों को नृत्य के विभिन्न पहलू भी सिखाए। 64 मतिया खारा में से छात्रों ने पुरुष ओरा, प्रकृति ओरा, गेरुवा सुवा, पोसोला तुला, पानी ओरत बोहा उथा, ओरत जाप, अथु लोन और थियो लोन आदि सीखा। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के एक शरण हरि नाम धर्म के बारे में भी संक्षेप में बताया। छात्रों को पुरुष और प्रकृति शैली के नृत्यों की प्रस्तुति में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न स्थितियों, पैरों के काम, चाल, पहनी जाने वाली पोशाक और आभूषणों के बारे में भी बताया। उषा रानी वैश्य एवं जादब बोरा सुबह 9 बजे माध्यमिक विद्यालय ग्राम बांसखेड़ी एवं 11 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम दुदरसी में अपनी प्रस्तुति देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *