उज्जैन। सहोदय बास्केटबॉल बालिका वर्ग में जिले के 10 विद्यालयों नेभाग लिया। टीम की कोच प्रगति जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पुष्पा स्कूल आगर के साथ खेला गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सेंटपॉल स्कूल उज्जैन उपविजेता रहा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जैकब निरप्पल, मैरीन थैरिस, सेरीन व विनया रोज व संस्था के सभी शिक्षकों ने प्रगति जैन, रविशा लढ्ढा व टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।