उज्जैन। जैन इंजीनियर्स सोसायटी का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। देशभर के 30 चैप्टर्स से 4 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फैमिली बिजनेस की विरासत को नई पीढ़ी द्वारा आगे बढ़ाना थीम पर केंद्रित इस अधिवेशन में विचार-विमर्श किया गया। राजेश अग्रवाल ने अपने विशेष सत्र में पारंपरिक व्यवसायों के महत्व और उनके विकास के गुर साझा किए। इस विशेष अवसर पर उद्योगपति संतोष जैन मुख्य अतिथि थे। संदीप जैन और शिवसिंह मेहता विशेष अतिथि थे। आरके जैन ने इस अध्यक्षता की। इस मौके पर दीपक जैन ने स्मारिका विरासत का विमोचन किया। अधिवेशन में, सभी प्रतिनिधियों ने उज्जैन चैप्टर की मेहनत और आधिवेशनन की सराहना की।