उज्जैन। कलावर्त न्यास के तीन दिनो से चल रहे कला पर्व का आज समापन हो गया। इस अवसर पर देशभर के कला महाविद्यालयों से आए विद्यार्थी व चित्रकारों ने बनाए गए चित्रों की प्रतियोगिता की। उनमें पुरस्कृत चित्रों के सर्जकों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि डा.संजय कुर्हे ने अपने उदबोधन में कला के विद्यार्थियों को चित्रकला की विभिन्न विधाओं की बारीकी से जानकारी दी। विशेष अतिथि के विश्वनाथन थे। अध्यक्षता आरडी गार्डि चिकित्सा महाविद्यालय के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ संजय शर्मा ने की।