उज्जैन। आयरन मेन ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शरीर साधकों के मध्य मांस पेशियों के रोमांचकारी मुकाबलेहुए।बड़नगर के अनुभव शुक्ला ने बाइसेप्स, चेस्ट, थाई, ऐब डामिनल, कॉफ , फ्रंट, बेक मसल्स में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आयरन मेन-24 के खिताब पर कब्ज़ा किया। बेस्ट पोजर अरफराज खान रहे.। मोस्ट मस्क्युलर मेन रवि माली एवं बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी अयान खान चयनित किए गए। पवन पुत्र हनुमान की पूजा, दीप प्रज्ज्वलित कर स्पर्धा शुरु की गई। पूर्व आईजी रमन सिंह सिकरवार, प्रमोद चौबे, प्रेमसिंह यादव, संतोष थानी, वीरेंद्र शर्मा, बहादुर सिंह बोरमुंडला, अर्जुन सिंह चंदेल मौजूद थे। मेन फिजिक स्पर्धा का टाइटल अफराज खान ने जीता।. रवि माली रजत, लक्की राणावत कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।