उज्जैन। अभा कालिदास समारोह में दिव्येश बाबा का पखावज वादन आज होगा। वल्लभ वैष्णव मंडल के संयोजक विट्ठल नागर एवं मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि सोमवार को शाम 6:30 से दिव्येश बाबा (नाथद्वार–इंदौर ) द्वारा पखावज वादन होगा। दीपक राजवानी, विशाल नीमा, राजेंद्र शाह, आनंद पुरोहित, जयेश श्रॉफ, हेतल शाह, नूपुर नीमा, वर्तिका नागर आदि ने अधिक से अधिक वैष्णव को अपील की है कि दिवेश बाबा के दर्शन का लाभ लें।