उज्जैन। श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वीश्री डॉ. अमृतरसा श्रीजी आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में 5 दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव हो रहा है। इसमें 45 आगम मंदिर स्थापना कर पूजन किया गया।
श्रीसंघ प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि द्वितीय दिवस पर 45 आगम के महत्व को प्रतिपादित किया गया। साध्वी ने कहा कि आगम की पूजन करने से आने वाली योनि में व्यक्ति कभी अंधा, बहरा नहीं होता। विधिकारक के रूप में पूजा महावीर जैन ने कराई। आगम पूजन में भक्ति राजेंद्र सोनी ने की। संचालन राजेश पगारिया ने किया। सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, विजय गादिया, माणकलाल आचलिया, अतुल चत्तर, सुशीला सकलेचा, लक्ष्मी आंचलिया आदि व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।