उज्जैन। मारवाड़ी माली समाज का आंवला नवमी पर अन्नकूट महोत्सव आज उर्दूपुरा स्थित मारवाड़ी माली धर्मशाला पर होगा।
समाज ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी रखा है। परिचय के लिए सौ प्रविष्टि आ चुकी है। शाम 5 बजे समाज के मंदिर पर आरती की जाएगी। समाज के सांस्कृतिक मंत्री मनोहर गेहलोत ने बताया अध्यक्ष लीलाधर भाटी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान करेंगे। रमेश सांखला, गजेंद्र मारोठिया, हिम्मत बागड़ी, नितिन गेहलोत, पवन भाटी आ्दि मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *