उज्जैन। प्रांतीय पटवारी संघ ने बैठक की। प्रांतीय बैठक में कार्यकारणी सदस्य एवं जिले के पटवारी शामिल हुए। तहसील अध्यक्ष सरदार परमार ने बताया कि जिला अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष चुनाव हुए। जिले के पटवारियों ने निर्विरोध जिला अध्यक्ष कृष्णचंद्र शर्मा को नियुक्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल मालवीय, तहसील अध्यक्ष सरदार सिंह परमार को बनाया गया।निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ के अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष कृष्णचंद्र शर्मा ने कहा कि पटवारियों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर उनको अवगत कराएंगे। इस मौके पर रंधावा सिंह खत्री, अश्विन सैनी, धर्मेंद्र चौबे, लक्ष्मी नारायण पाटीदार आदि व पटवारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।