उज्जैन। दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज का अन्नकूट आंवला नवमी पर आज होगा। संतोष सोलंकी एवं राकेश सोलंकी के अनुसार 10 नवंबर को सुबह 9 बजे राधाकृष्ण मंदिर, ब्राह्मण गली बहादुरगंज पर आरती होगी। 10 बजे से महाप्रसादी होगी। इसके पहले सुबह 9.10 बजे शोभायात्रा निकलेगी।