उज्जैन। शासकीय देवास द्वार मराठी माध्यमिक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का दो दिवसीय तृतीय पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन धिंगाणा महाराष्ट्र समाज में हुआ। इस अवसर पर इंदौर, देवास, रतलाम, पुणे, मुंबई, नागपुर इत्यादि जगह से महिला और पुरुष विद्यार्थी आए। प्रथम सत्र शालेय शिक्षक विलास तारे का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। संयोजक अजय भातखंडे ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर सम्मेलन की स्मारिका जल्लोष का विमोचन विलास तारे और अशोक गुलजकर ने किया। द्वितीय सत्र में चेयर रेस, प्रश्नमंच, सांग क्विज हुई।संचालन दिलीप पंडित और कीर्ति पटवर्धन ने किया।