उज्जैन। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा के रचयिता डॉ. अल्लामा इकबाल की जयंती एवं राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने अपंग आश्रम में दूध-ब्रेड बांटे। अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि महाकाल मार्ग स्थित आश्रम में डॉ अल्लामा इकबाल की 147वीं जयंती एवं 29वें राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस पर दूध-ब्रेड बांटे। डॉ. अल्लामा इकबाल अवार्ड से शहर की तीन शख्सियत को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. तेज कुमार मालवीय थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस एवं डॉ. इकबाल की जयंती पर आश्रम में यह किया गया। अध्यक्षता इकबाल हुसैन ने की। जाहिद नूर, सादिक मंसूरी, नासिर मंसूरी,अनुदीप गंगवार, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आभार रामचंद्र सोल्पंखी ने माना। संचालन मो. इकबाल उस्मानी ने किया।