उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति का दीपावली मिलन हुआ। महाराजा अग्रसेन भवन अलकनंदा नगर पर यह हुआ।
अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल एवं अजीत मंगलम ने बताया कि लड्डू गोपाल को 56 भोग लगाया गया। इस्कॉन मंदिर के कीर्तन मंडल ने कीर्तन किए।पीआरओ पंडित राघव ने कार्तिक में भगवान कृष्ण के दर्शन व भक्ति का महत्व बताया। संस्था के सचिव सुनील अग्रवाल एवं सांस्कृतिक सचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि दामोदर अष्टकम का विशेष पाठ किया गया। इस अवसर पर अभय अग्रवाल, अभिषेक बंसल, ओम प्रकाश गर्ग, भगवान दास एरन, प्रदीप मित्तल, सोहनलाल अग्रवाल, कीर्तेश हरभजनका आदि मौजूद थे।