उज्जैन। भारत स्काउट ने गाइड का स्थापना दिवस मनाया। राज्य मुख्य आयुक्त पारसचंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य, प्रकाश चित्तौड़ा राज्य उपाध्यक्ष एवं रमेश चंद्र शर्मा राज्य कोषाध्यक्ष के सान्निध्य में जिलास्तरीय स्काउट गाइड स्थापना दिवस जिला संघ भवन में मनाया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ सुरेश पाठक ने बतलाया कि पदाधिकारियों व नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को स्टीगर लगाए। चित्तौड़ा एवं शर्मा सहित वक्ताओं ने स्काउट गाइड दलों को संबोधित किया। कन्या उमावि विजयराजे में डॉ सीएम उपाध्याय ने कैंसर जागरूकता व्याख्यान दिया। सीके गोयल, तरुण उपाध्याय, रमेश श्रीवैया, स्मिता करंजगवकर, रामसिंह बनिहार, सनत व्यास प्राचार्य हेमंत दुबे, सारिका नारायणे, पूजा गोयल, निशा सिंह आदि सहित नगर के सभी संस्थाओं के स्काउट गाइड शामिल हुए।