उज्जैन। खेल एवं युवक कल्याण विभाग और साईं फुटबॉल क्लब नागझिरीका 1 महीने का फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। पार्षद बाबूलाल वाघेला के मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि अनिल निकम थे। बच्चों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने प्रमाणपत्र और साईं फुटबॉल क्लब ने मेडल दिए। क्लब के अध्यक्ष दिनेश ढेंगे और सचिव गिरीश जोशी, गार्जियन हरिभाई नायर, मार्गदर्शक विष्णु प्रसाद सक्सेना आदि ने अतिथियों का आभार माना।