उज्जैन। तिरूपतिधाम बड़नगर रोड़ हनुमान बाग के सामने स्थित प्रभुश्री व्यंकटेश का ब्रह्मोत्सव एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ स्वामी कांताचार्य के मार्गदर्शन में 8 से 12 नवंबर तक होगा। युवराज स्वामी का पट्टाभिषेक होगा। मुख्य अतिथि स्वामी वासुदेवाय होंगे। प्रतिदिन महाभिषेक सुबह 9 बजे, हवन 11 से दोपहर 1 बजे, प्रबंध पाठ शाम 7.30 बजे से रात 8 मंदिर परिसर में, सवारी रात 8.15 बजे निकलेगी। कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ लें।