उज्जैन। जलप्रदाय में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक हुई। महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने गऊघाट फिल्टर प्लांट पर पीएचई अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई। कहा कि एक बार जब यह निर्णय हो चुका है कि प्रतिदिन पूरी क्षमता से जलप्रदाय किया जाएगा, उसके बाद भी बार-बार जलप्रदाय नही हो रहा है। उन्होने निर्देशित किया कि पीएचई अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि शहर में अब नियमित रूप से जलप्रदाय किया जाएगा। महापौ टटवाल एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने एमआईसी सदस्यों की सहमति से जलप्रदाय व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर गंभीर डेम एवं गऊघाट प्लांट प्रभारी राजीव शुक्ला एवं कंट्रोल रूम प्रभारी कमलेश कजौरिया को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, उपायुक्त संजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।