उज्जैन। अमर शहीद नायक बद्रीलाल यादव को अंतिम विदाई दी। उनके गृह ग्राम नरवल (जिला आगर) लेजा रहे थे तो घंटाघर चौराहे पर उज्जैन के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष कमल सोनी,रवि प्रताप सिंह भदोरिया, सवाई सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह चौहान आदि ने अपने वीरशहीद साथी को पुष्प चक्र और पुष्पमाला अर्पित की व अंतिम विदाई दी। ट्रेनिंग सेंटर भोपाल से सेना का दल वाहन, उनके गृह ग्राम नरवल शव ले गया। जहां शहीद नायक बद्रीलाल की पार्थिव देह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।