उज्जैन। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। डॉ. जोशी को कोआर्डिनेटर नियुक्त करने पर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी, तराना के वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश बिसेन, इंदिरा नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तबरेज खान, वरिष्ठ नेता सैयद इकबाल, हिमांशु जोशी, महेश सुगंधी, जितेंद्र गोयल, करण कुमारिया, आनंद मीणा आदि ने डॉ. जोशी को बधाई दी।