भोपाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेकार है। सीधी जिले के वायरल विडिओ से यह देखा जा सकता है जो की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है। जब इनके ही गृह जिले में प्रसूता के लिए बार-बार फोन लगाने पर भी 108 की सुविधा नहीं मिल पाती। ठेले पर लेकर जाने पर डिलीवरी ठेले पर ही हो जाती है और नवजात असमय काल के ग्रास में समां जाता है तो अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्वास्त्य सेवाए कितनी लचर स्थिति में पहुँच चुकी है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूछना चाहा है की प्रधानमंत्री और आपने प्रदेश में मरीजों के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा की बड़ी बड़ी बाते की थी और कितनी शर्म की बात है की एयर एम्बुलेंस की तो छोड़िए प्रदेश में मरीजों के लिए 108 भी उपलब्ध नहीं है।