उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शतरंज खिलाड़ियों को सौगात दी। उनके साथ विकास में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देरहीं नगर निगम की अध्यक्ष कलावती यादव ने 1 नवंबर 2024 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर के लोकार्पण पर शतरंज खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास के लिए एक हॉल आवंटित करने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। संघ के पदाधिकारियों की ये मांग सीएम तक पहुंचाने के लिए उज्जयिनी शतरंज संघ ने सभापति कलावती यादव का आभार माना। यह सौगात निश्चित ही शतरंज के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन, जिला जिमनास्टिक एसोशिएशन के अध्यक्ष सावन बजाज, शतरंज संघ के डॉ. आशीष पाल, डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. एसएन पांडे, पुष्पेन्द्र शर्मा, स्वदेश शर्मा, अनिल गुप्ता, वासु भैया, श्रीमति विवेचना क्षीरसागर, हेमंत मोहिते, मोहन नागर, रमेश शर्मा, सुरजभान सिंह चंदेल, शिवेंद्र परमार, संदीप गोस्वामी आदि उपस्थित थे।