उज्जैन। दौलतगंज होलसेल किराना बाजार में व्यापारी सम्मान के साथ मुहूर्त के सौदे हुए। एसोसिएशन का दीपावली मिलन व सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान मुहूर्त के सौदे भी हुए। निगम सभापति कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में यह हुआ।वरिष्ठ व्यापारी रमेशचंद्र परवाल एवं कंहैयालाल कर्मवानी का अतिथियों ने शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया। अध्यक्षता अजय रोहरा ने की। कलावती यादव ने संबोधित किया। दौलतगंज क्षेत्र की शौचालय की जो समस्या का जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रशस्ति पत्र का वाचन नवीन कांकरिया एवं ऋषभ जैन ने किया। संस्था का परिचय संजय अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर दीपक मेणतवाल, शैलेंद्र परमार, संतोष अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अभय जैन, जयप्रकाश राठी आदि उपस्थित थे। आशीष जैन के अनुसार मुहूर्त के सौदे में शकर कट्टा 1970-1990, तेल 142-144 रु. किलो आदि बिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *