उज्जैन। रामघाट मार्ग स्थित रामानुज कोट आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य एवं युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य के सान्निध्य में 6 नवंबर को अन्नकूट लगेगा। प्रबंधक पं. आत्माराम शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक भगवान का शंखधारा, चक्रधारा एवं सहस्त्रधारा से अभिषेक होगा। दोपहर में महाआरती होगी व शाम 6 बजे से अन्नकूट के दर्शन होंगे। प्रसादी बांटी जाएगी। अन्नकूट के यजमान स्वामी सुदर्शनाचार्य डभोई पीठाधीश्वर के शिष्य प्रभाकर-बालकृष्ण बाठे शेगाव विदर्भ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *