उज्जैन। विवेकानंद कॉलोनी निवासी प्रफुल्ल यादव के पिता उमराव प्रसाद यादव का निधन हो गया। उमराव प्रसाद यादव के पार्थिव शरीर कोआरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में डोनेट किया गया। शंकरा नेत्रालय इंदौर को नेत्र दान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोटरी क्लब सदस्य, गणमांय एवं परिवारजन मौजूद थे।