उज्जैन। भोपाल के मूर्तिकार रॉबिन डेविड को कलावर्त न्यास आजीवन उपलब्धि सम्मान देगा। न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि रॉबिन डेविड को यह सम्मान 7 नवंबर की शाम कलावर्त न्यास के अंतरराष्ट्रीय कला पर्व के शुभारंभ दिवस पर जिया जाएगा। सम्मान के तहत डेविड को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ वाग़देवी की प्रतिमा और 31 हजार रु. की सम्मान निधि भेंट की जाएगी।