उज्जैन। मरीज की सेवा करना पहला और आखिरी कर्तव्य हैं। पहला और आखिरी आदर्श है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लीला भावसार के सेवानिवृत होने पर विदाई दी व सम्मान किया। इंगोरिया की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लीला भावसार को सेवानिवृत्ति पर एमआर मंसूरी, डॉ क्षिप्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ विजेंद्र सिंह अजनार की अध्यक्षता में एवं बीपीएम किरण मंडलोई, धीरज शर्मा, विजय गोलघाटे की उपस्थिति में माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, स्मृति चिह्न भेंटकर बधाई दी। इस मौके पर डॉ अजनार व डॉ क्षिप्र श्रीवास्तव ने कहा कि लीला भावसार अपने कर्तव्य के प्रति सदैव ईमानदार रही। संचालन विजय गोलघाटे ने किया एवं आभार किरण मंडलोई ने माना।