उज्जैन। वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर व राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ संतों सहित आज सामाजिक समरसता, एकात्मता एवं जन-चेतना के लिए महाराष्ट्र में आध्यात्मिक यात्रा पर निकलेंगे। महाराजश्रीआज सुबह 9 बजे उज्जैन से सेंधवा, सेंधवा से चोपड़ा, 11 बजे चोपड़ा से अड़ावद प्रात: 11.30 बजे, अड़ावद से जलगांव दोपहर 12.30, जलगांव से धरनगांव दोपहर 2 बजे, धरनगांव से एरडोल दोपहर 3.30 बजे, एरंडोल से पारोला शाम 4.30 बजे, पारोला से धुलिया 6 बजे पहुंचेंगे। धूलिया में रात्रि विश्राम करेंगे।