उज्जैन। अजाक्स का संभागीय अधिवेशन होगा। अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया कि राज्यसभा सांसद उमेश नाथ, जिलाप्रभारी मंत्री गोतम टेटवाल एवं संसदीय समिति सदस्य सत्यनारायण जटिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अधिवेशन का आमंत्रण दिया। अजाक्स ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मौके पर अजाक्स संभाग प्रभारी एल गुहाटिया, महेश विरोलिया, रमेश चंद्र चंगेसिया, डॉ आरएल परमार, बीएल पंवार, रमेश सूर्यवंशी आदि लोग उपस्थित थे।