उज्जैन। महाप्रभुजी की बैठक (अंकपात मार्ग) पर हवेली के मुख्य ट्रस्टी विट्ठल नागर के नेतृत्व में 56 भोग अन्नकूट लगाया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि अन्नकूट में श्याम महेश्वरी, जयेश श्रॉफ, आनंद पुरोहित, विशाल नीमा, सुदेश नीमा आदिका सहयोग रहा। इस दौरान सैकड़ो वैष्णव ने दर्शन किए।