उज्जैन। नए वीर संवत 2551 में चातुर्मास कलश निष्ठापन हुआ। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर, सेठी नगर में क्षमाश्री एवं सुखद मति माताजी का चातुर्मास का निष्ठापन मनाया गया। प्रमुख तीन कलश स्थापित किए गए। अनिल लुहाडिया, सुनील जैन, सुशीला देवी, संजय-सचिन कासलीवाल के निवास पर कलश स्थापित किया गया। क्षमाश्री माताजी ने प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार जैन समाज में चातुर्मास का महत्व है, उसी प्रकार चातुर्मास के कलश लेने का भी महत्व है। विशेष रूप से पीसी जैन, सुशील लुहाडिया, देवेंद्र जैन सिंघाई, अशोक जैन चाय वाला, दिनेश जैन, पुनीत जैन, कपिल कटारिया, ललित जैन, पवन बोहरा, देवेंद्र गोधा, अभिषेक जैन, अनिल जैन आदि उपस्थित थे। सचिन कासलीवाल ने बताया कि कलश चार महीने पहले स्थापित किया गया था।