उज्जैन। ऋषभदेव केशरीयानाथ मंदिर खाराकुआ पर दिपावली के बाद नव वर्ष के पहले दिन प्रतिपदा को प्रभू महावीर के प्रमुख शिष्य गोतम स्वामी का केवल्य ज्ञान दिवस मनाया। उनके संपूर्ण जीवन के वर्णन के छ: ढाल के पद्यों के गौतम स्वामी रास का गायन किया गया। चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी अमितगुणाश्रीजी ने इन पद्यों का सुंदर विवेचन किया। सुबह 7 बजे पुखराज देवी, आकेशकुमार, अनिल जैन ने गोतम स्वामी के मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई । इस अवसर पर समाज के तीन सौ से अधिक लोग उपस्थित थे।