उज्जैन। महावीर तपोभूमि पर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर सेठी नगर में क्षमाश्री माताजी व सुखद मति माताजी एवं बोर्डिंग जैन मंदिर में कीर्ति श्री माताजी के सान्निध्य में लड्डू समर्पित किए गए। महावीर तपोभूमि पर भगवान महावीर स्वामी का सूर्य उदय की प्रथम वेला पर निर्वाण लाडू समर्पित कर बनाया गया।समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि अष्ट द्रव्य से भगवान की पूजा हुई। अभिषेक एवं शांति धारा हुई। संचालन पुष्पराज जैन ने किया व आभार दिनेश जैन ने माना। कार्यक्रम मे समाज जनों के साथ साथ तपोभूमि ट्रस्ट एवं परिवार के अनेकानेक सदस्य उपस्थित थे। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर, सेठी नगर एवं बोर्डिंग जैन मंदिर में निर्वाण लाडू समर्पित किया गया।