उज्जैन। दीपावली के त्यौहार पर देश-विदेश के सभी लोगों से यह प्रार्थना है कि सब लोग शाकाहारी हो जाएं। बाबाजी ने देश-विदेश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राजा-महाराजा, अधिकारी-कर्मचारी से अपील की कि आज आप लोग शाकाहारी रहने का संकल्प बना लीजिए। अंडा-शराब, मांसाहार को आज छोड़ दीजिए। त्योंहार इसलिए आते हैं, बुराई छोड़ अच्छी ग्रहण करने की ही याद दिलाते हैं। भ्रष्टाचार और अपराध, मांसाहार व नशेड़ी बन जाने की वजह से होती है। इन्हें रोके बिना आप कितना भी उपाय कर लो लेकिन यह चीज जड़ से खत्म नहीं होगी। अगर आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो त्यौहार के दिन आपको बता देना चाहता हूं कि कोई भी कितना भी शक्तिशाली आ जाए। लेकिन अपराध और भ्रष्टाचार को खत्म नहीं कर सकता है।