उज्जैन। दीपावली की शाम सरल काव्यांजलि ने अमर शहीदों, स्वाधीनता सेनानियों की प्रतिमाओं पर दीपक जलाए। मुख्य रुप से नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर दीप जलाया। डॉ. नेत्रा रावणकर ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविंद यादव थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. संजय नागर, संतोष सुपेकर, मानसिंह शरद, सुखराम सिंह तोमर आदि उपस्थित थे। इसके बाद श्रीकृष्ण सरल, चंद्रशेखर आजाद और वीर सावरकर की प्रतिमाओं पर भी दीप जलाए गए।