उज्जैन। प्रदेश के सभी शहरों में गो-शालाओं का तेजी से विकास किया जाएगा। गो-धन बचाना हमारा धर्म है। यह बात अनाज दलहन तिलहन व्यवसाय संघ एवं तिलकेश्वर गौशाला परिवार की तिलकेश्वर गोशाला में गो-अन्नकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ सचिव हजारीलाल मालवीय ने बताया कि संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री का स्वागत जितेंद्र अग्रवाल, अनिल गर्ग, निमेष अग्रवाल, अशोक जैन, राजेंद्र राठोर, दिलीप गुप्ता, प्रकाश तल्लेरा, सतीश राजवानी, अभिषेक विनायका, घनश्याम मारू, शैलेंद्र बुंदेला, उदित जैन, मनीष जैन गावड़ी आदि ने किया।