उज्जैन। कलावर्त न्यास ने 26वें कला अलंकरणों की घोषणा की। न्यास सचिव पवन गरवाल एवं संयोजिका डॉ. भारती काले ने बताया राष्ट्रीय कला कुस्तुभ सम्मान चित्रकार वीरेंद्र कुमार तथा भोपाल की वरिष्ठ चित्रकारा सुषमा श्रीवास्तव को दिया जाएगा। गरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अभ्युदय अलंकरण जबलपुर के चित्रकार अवधेश बाजपेई, नईदिल्ली के शचीकांत झा तथा फरीदाबाद के राजीव सेमवाल को दिया जाएगा। सभी चित्रकारों को सारस्वत सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ पीत वस्त्र, श्रीफल एवं वागदेवी की प्रतिमा भेंट की जाएगी।