उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति ने सौ निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं के साथ जरुरी सामान दिया। समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया मुख्य अतिथि विट्ठल नागर, लीलाधर आड़तिया, शिवनारायण जागीदार, ओम हारोड़ किशोर भाटी थे। इस मौके पर धनीराम रायकवार मौजूद थे। मंच के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, कार्यालय प्रभारी पंढरी नाथ जैन आदि गीता रामी, पिंकी यादव, सपना सांखला, लक्ष्मी लश्करी व डॉ. हेमलता ने सभी बुजुर्गों को जरूरत की सामग्री दी। आभार संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।