उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल ने दीपावली के अवसर पर ज़रूरत मंद बच्चो को ख़ुशियो की पोटली (गिफ्ट हैंपर) बांटी।
मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने बताया कि निजातपुरा स्थित बस्ती में ज़रूरतमंद बच्चों को दिवाली हैंपर दिए गए। इस मौक़े पर महेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, अर्पित गोयल, अक्षत गोपाल अग्रवाल, आदित्य अजीत मंगलम, गौरव अग्रवाल, श्लोक विनोद अग्रवाल, अंकुर विजय अग्रवाल, डॉ मनोज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, नवीन गर्ग, सहज मित्तल, विपिन अग्रवाल का सौजन्य रहा। वितरण के बाद आयुष अग्रवाल एवं पूरी टीम ने ख़ाटू श्याम मंदिर के दर्शन किए।