उज्जैन। संत बाबा उमाकांत ने संदेश में बताया कि इस शरीर में जो चीज डालोगे उसी का खून बनेगा। हर साल लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं लेकिन लक्ष्मी खुश होती हैं? लक्ष्मी कैसे खुश होती हैं, कैसे घर में रुकेंगी, यह मैं बताता हूं। दीपावली पर बहुत लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा करेंगे। दारू पीकर व मांस खा कर के उनकी पूजा करेंगे तो यह नहीं होगा। जब मन चित सही रहता है तब दया-दुआ मिलती है। निर्मल मन से यह होता है। देखो हर साल लक्ष्मी-गणेश पूजा करते हैं, लक्ष्मी खुश होती हैं? लक्ष्मी किससे खुश होती हैं? जो मेहनत ईमानदारी की कमाई करके लाता है। लक्ष्मी उससे खुश होतीहै। वहीं खुश हो कर रुक जाती हैं। जो गलत जगहों पर, जैसे शराब की दूकान पर लक्ष्मी को फैंक आता है, के पास लक्ष्मी पैसा नहीं रुकता है। इसलिए शाकाहारी रहो और नशे का सेवन मत करो।